अब अपने आप गायब हो जायेगा व्हाट्सएप्प के मैसेज

Whatsapp स्नेप चैट की तरह एक नया फीचर रहा है। जिनमे मैसेज खुद व खुद डिलीट हो जायेंगे । इस फीचर को डिस अपीरिंग मेसेज नाम दिया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर द्वारा तेय समय में सीमा के बाद मैसेज खुद व खुद डिलेट हो जायेंगे। हालाँकि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है। 
आपको बता दे की ये फीचर को andriod 2.19.282 बीटा में देखा गया है।वही अब नयी रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि कंपनी इस फीचर को नए नाम से मार्किट में लॉन्च करेगी।
कैसे करे इस्तेमाल-
अगर आप भी नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो एंड्राइड 2.19.348 बीटा अपडेट को गूगल प्ले में बीटा प्रोग्राम में जाकर डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है । 
हालाँकि ये नया फीचर भी disappearin मैसेज की तरह ही काम करेगा । इसमें यूजर अपनी सुविधा के अनुसार मैसेज डिलेट करने के लिए टाइम सेट कर सकते है। सेट किये गए टाइम के तहत आपके मैसेज अपने आप ही डिलेट हो जायेगा।
Android 2.19.348 बीटा ने डिलेट मैसेजज एक घंटा , एक सप्ताह, एक महीना, एक साल का समय सेट कर सकते है। 

Comments