और अधिक सुरक्षित हुआ मआधार ऐप्प
कैसे करे यूज़ एप्प-
यूनिक इडेन्टिफिकेश ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया ( UIDAI) ने एम् आधार ऍप का नया वर्जन एंड्राइड और ios प्लेटफॉर्म के लिए लांच ककर दिया है । uidai का नया वर्जन इंसटाल कर सकते है। कि नए एप्प के ज़रिये यूज़र्स आधार कार्ड डाउनलोड, क्यू अर कोड scan, अड्रेस अपडेट, इ मेल veryfy करने जैसे कार्ये किये जा सकते है। यह अप्प यूजर के डाटा को पहले से ज़्यादा सुरक्षित रखेगा।
इस एप्प के ज़रिये यूज़र्स अपने आधार का बोइमेट्रिक ऑथोरिटीफिकेशन को लॉक और अनलॉक कर सकते है।
ऐसे करे इस्तेमाल-
इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए सबसे इसका लेटेस्ट वर्ज़न एंड्राइड के गूगल प्ले स्टोर और ios के एप्पल के एप्प स्टोर से डोएनलोड कर सकते है।
- इस app को ओप्पें करे
- तीन परमिशन मांगी जाएँगी
- पहले मीडिया फाइल्स को एसक्सेस करने के लिए दूसरी फोटोस और विडियो रिकॉर्ड करने के लिए और तीसरी लोकेशन के लिए । इन्हें आप allow कर ले।
- इसके बाद M adhar पेट भाषा की वक स्क्रीन दिखाई देगी । यहाँ से आप अपनी भाषा का चनाव कर सकते है। अब आपको अपना आधार रेडिस्टर करना होगा ।
- इसके बाद आपको यहाँ कई सर्विसेस मिलेगी जिसमे आधार download लड़ना , aadhar प्रिंटिंग अपडेट अड्रेस ऑनलाइन, peparless ओफ़्लline e - kyc , क्यू आर , कोड scaner , विरचुअल id generate , verify aadhar, verify ईमेल/ moblile जैसे फीचर्स मिलेंगे।
- आप status भी चेक कर सकते । इसके लिए आप आधार status , आधार अपडेट स्टेटस, अड्रेस update स्टेटस, वेलिडेशन लेटर स्टेटस , आधार लिंकिंग/ बैंक स्टेटस,रीप्रिंटrequst स्टेटस भी चेक कर सकते है।
- यूजर अपने आधार और बायोमेट्रिक ऑथोरिटीफिकेशन को लॉक उन लॉक कर सकता है।



Comments
Post a Comment