दुनिया का सबसे बड़ा जीवित क्रिसमस ट्री

दिसम्बर का महीना आने वाला है जिसमे 25 दिसम्बर को दुनिया  का सबसे बड़ा फेस्टवल मनाया जायेगा है । दुनिया के हर देश में क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस ट्री बनाते है और इस मौके पर क्रिसमस ट्री को सजाया जाता है ।
ऐसे ही अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में सिटाडेल आउटलेट में दुनिया का सबसे लंबा (115) फ़ीट लाइव कट ट्री को सजाया गया था जो अभी तक जगमगा रहा है।
इस ट्री में लगभग 18000 ल. इ. डी. लाइट और 10000 गहनों से सजाया गया है।
सबसे खास बात ये है कि इसको उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में उगाया गया था।
दावा है कि यह विश्व का सबसे बड़ा लाइव कटी ट्री है।
और हम ईश्वर से यही प्राथना करते है ये जीवित क्रिसमस ट्री ऐसे ही जगमगाता रहे।
हमारी और हमारी टीम की तरफ से क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाये.।

Comments