अब वाईफाई से करे एक दूसरे को कॉल-


क्या है वाईफाई कालिंग-

यह सर्विस यूज़र्स को वाईफाई कनेक्शन के ज़रिये कॉल करने और रिसीव करने की सुविधा देती है। इसका सीधा मतलब यह है कि यूज़र्स वाईफाई नेटवर्क से वाईफाई इनेबल्ड स्मार्टफोन की मदद से कॉल कनेक्ट कर सकते है। इसके लिए किसी अन्य एप्प या नंबर की ज़रूरत नहीं है।

कहा शुरू किया किया गया है-

एयरटेल ने दिल्ली एनसीआर यूज़र्स के लिए एक नयी सुविधा यानी वाई फाई कालिंग सर्विस की शुरुआत की है। कंपनी का दावा है कि इस फीचर्स से यूज़र्स को इंडोर में बेहतर कॉल क्वालिटी और सुपरफास्ट कॉल कनेक्ट की सुविधा मिलेगी।
वाईफाई कालिंग फीचर उन सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा, जो वाईफाई कालिंग फीचर के साथ आते है। लेकिन इस फीचर्स का इस्तेमाल इंटरनेशनल कालिंग के लिए नहीं किया जा सकता है।

ऐसे करे इस्तेमाल-

इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास वाईफाई कालिंग को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन होना ज़रूरी है।
 आपका फ़ोन वाईफाई कालिंग को सपोर्ट करता है या नहीं , उसे
Airtel.in/wificalling पर जाकर चेक कर सकते है। इसके बाद यूज़र्स को सेटिंग में जाकर वाईफाई कालिंग फीचर्स को ऐड करना होगा । अगर आपके फ़ोन में यह सुविधा अभी मौजूद नहीं है, तो अपने डिवाइस को लेटेस्ट वर्सन से अपडेट कर ले ताकि डिवाइस भी वाईफाई कालिंग को सपोर्ट कर सके। इसमें 5 MB डाटा की खपत होगी। हालाँकि बेहतर एक्सपीरियंस के लिए volte को ओन रखे ।

अभी वाईफाई कालिंग कि सुविधा एप्पल , शाओमी, सैमसंग और वनप्लस के कुछ डिवाइस में मोजूद है।

Comments