नास्त्रोदमस द्वारा की गयी ईरान और फ्रांस की भविष्यवाड़ी।

France by neglect shall be assaulted by five sides.

Tunis and Algiers shall be stirred by the Persians.

Lean Seville , Barcelona shall be missed.

And not be pursued by the venetians.
  
शब्दार्थ -

फ्रांस के पांच सहयोगी देश उसके विरुद्ध हो जायेंगे । ट्यूनिस और अल्जीरिया - पर्शिया(ईरान) के भड़कावे में आ जायेंगे। लियोन, सेविल तथा बार्सिलोना असफल रहेंगे क्योंकि वेनिस द्वारा हस्तक्षेप करने पर नोसेनिक सहायता से वंचित रहेंगे।

विश्लेशल--

 फ्रांस ने ईरान के कई नेताओं को अपने यहाँ राजनीतिक शरण दी थी और इसी कारण उसके पांच मित्र देश स्पेन, इटली, जर्मनी, इंग्लैंड और अमेरिका, उससे नाराज़ हो गए थे । मुस्लिम बहुल देश ट्यूनिष और अल्जीरिया को अपने पक्ष में करने के लिए ईरान ने कई प्रयास किये।। स्पेन के लियोन,  सेविल और बार्सिलोना पर आक्रमण आक्रमण हुए थे और इटली ने उनकी सहायता अपने लड़ाकू जहाज भेजने की ।पेशकश की थी, जो पूरी नहीं हो सकी। 

 फ्रांस ने किस ईरानी नेता को अपने यहाँ जगह दी।

 The blue law shall do the white law as much harm , as france has done it good,

Dead on the antenna , great one hanged on brach, 

When a king taken by his own shall say, 'How much'?

अर्थ समझिये-

इसका मतलब इस प्रकार है नीले वस्त्र पहनने वाला कोई नेता श्वेत नेता श्वेत वस्त्रो वाले नेता को उतनी ही हानि पहुचायेग। जितनी फ्रांस से उसे अच्छाई मिली है। कई व्यक्ति शाखाओं से लटका दिए जाएंगे। शासक को उनकी सही तादात भी मालूम नहीं हो पीयेगी।

क्या कहा-

विश्लेषकों का मानना है कि यहाँ तात्पर्य सफ़ेद पगड़ी पहनने वाले ईरानी नेता aayatullha खुमैनी और अधिकतर नील वस्त्र के रंग का लिबास पहनने वाले शाह ईरान से है। खुमैनी को शाह के अत्याचार शासन से बचने के लिए 16 वर्ष तक फ्रांस में शरण लेनी पड़ी। जहा से उन्होंनो शाह मोहम्मद रजा पहलवी को तख्ता पलटने का षड्यंत्र रचा। सन्न 1979 में ईरान में हुई इस्लामी क्रांति में शाह के अनेकानेक समर्थको को सजा ए मौत के घाट उतार दिया।

Comments